प्रस्तुत ‘मधुर’ हिंदी व्याकरण श्रृंखला (कक्षा 1 से 8 तक) आपके हाथों में सौंपते हुए मुझे एक अनूठे हर्ष की अनुभूति हो रही है। ‘मधुर’ हिंदी व्याकरण श्रृंखला में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के दिशा-निर्देशन में 21वीं सदी के विविध कौशलों को ध्यान में रखकर पाठ्यसामग्री को समृद्ध करने का प्रयास किया गया है।
हिंदी भारत की सर्वाधिक बोली, पढ़ी व समझी जानेवाली भाषा है। किसी भी भाषा को सीखने के लिए उसके व्याकरण का ज्ञान होना अत्यंत आवश्यक है। यह भाषा के अध्ययन का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। प्रस्तुत श्रृंखला में मैंने व्याकरण पढ़ते समय महसूस की जाने वाली कठिनाइयों को सुगम एवं सरल बनाने का पूर्ण प्रयास किया है, साथ ही इसमें कक्षा के स्तर एवं आवश्यकता का भी ध्यान रखा गया है। प्रस्तुत पुस्तक में बने रंगीन चित्र आकर्षक ही नहीं हैं, वरन् मुख्य विषय में बोधगम्यता का समावेश करते हैं। निःसंदेह इन चित्रों से पाठों में समाविष्ट मूल भावों को ग्रहण करने में विद्यार्थियों को सहजता होगी। प्रत्येक पाठ के अंत में दिए गए अभ्यासों में विद्यार्थियों की रुचि और मानसिक स्तर, शिक्षण एवं मूल्यांकन प्रणाली का भी पूर्ण ध्यान रखा गया है।