‘आभा’ हिंदी पाठमाला श्रृंखला (कक्षा 1 से 8) आपके समक्ष प्रस्तुत करते हुए हमें हार्दिक प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है। इस पाठ्यपुस्तक श्रृंखला में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के दिशा-निर्देशन में 21वीं सदी के विविध कौशलों को ध्यान में रखकर पाठ्यसामग्री को समृद्ध करने का प्रयास किया गया है। इस पुस्तक श्रृंखला की रचना करते समय विद्यार्थियों के बौद्धिक स्तर एवं रुचियों का ध्यान रखा गया है। पाठमाला में हिंदी साहित्य की प्रमुख विधाओं– कविता, कहानी, वार्तालाप, घटना, निबंध, साक्षात्कार, यात्रा-वृत्तांत, लेख, पत्र, संवाद, नाटक, संस्मरण, डायरी-लेखन, जीवनी, चित्रकथा, लोककथा आदि को स्थान दिया गया है।
Flipbook Video Lecture/Animation